उत्तर प्रदेश में मथुरा के जिला अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चिकित्सक पर नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया, जिसके बाद अस्पताल पहुंच पीड़िता के परिजनों ने हंगामा काट दिया. फिलहाल काफी हो हल्ला और लिखित में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं किशोरी के परिजनों द्वारा की गई मारपीट से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है और वह इसे षडयंत्र बता रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब सुबह 8 बजे से ओपीडी चालू थी और किशोरी को बुखार था तो उसे ओपीडी में दिखवाना चाहिए था. यह इमरजेंसी में अकेले आना सवालों के घेरे में है फिर भी मामले की जांच की जा रही है .
दरअसल बुधवार को जिला अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक नाबालिग लड़की अस्पताल में दवाई लेने आई ने डॉक्टर के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए काफी गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद जहां घंटो डॉक्टर और लड़की के परिजनों के बीच हंगामा हुआ. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस वहां आ गयी और उसने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है जिला अस्पताल में एक लड़की बुखार आने पर दवा लेने आई थी. ओपीडी में लंबी लाइन होने के चलते उसने इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कल्पन तिवारी को अपनी परेशानी बताते हुए इलाज करने की बात कही तो डॉक्टर ने चेकअप करने के बहाने लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ गंदी हरकत कर डाली. ऐसा आरोप लगाया गया है.
इसके साथ ही युवती का आरोप है कि उसने सबसे पहले शिकायत जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पर की तो पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की और फिर लड़की ने घर जाकर पूरा मामला अपने परिजनों को बताया तो अस्पताल में आए परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी डॉक्टर कल्पन तिवारी को पकड़ लिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.
फिलहाल पुलिस लड़की और चिकित्सक से पूछताछ कर रही है. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मुकुंद बंसल का कहना है कि वह अवकाश पर थे और चार्ज डॉक्टर लाल सिंह पर था. लड़की ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई को कहा है. उनका कहना है कि अगर छेड़छाड़ व अभद्रता हुई है तो उसे न्याय मिलना चाहिए. वह भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.