प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी शामिल हुए. दोनों ने मोदी कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा के जिम्मेदार वो राजनीतिक पार्टी है, जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए औरंगजेब का महिमा मंडन करती है. उन्होंने कहा कि लुच्चे-लफंगे, बदमाश, अत्याचारी, बलात्कारी अगर औरंगजेब की तस्वीर खीचेंगे, तो क्या हम उनसे निवेदन करते रहेंगे. मैं सीधी बात कहता हूं कि इस देश में ये नही चलेगा.
कोल्हापुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने इंटेलिजेंस के असफल होने का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस के राज में दंगे हुए. कांग्रेस के कार्यकाल में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की जान नहीं बचा पाए, तब इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत औरंगजेब के समर्थकों के लिए आशा की किरण है. कांग्रेस के खरीद फरोख्त करके सरकार बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खेल सबको पता है. अगर विभीषण रावण की लंका में भाई का साथ छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो इस मसले पर राम पर सवाल नहीं उठ सकता. ये नहीं कहा जा सकता कि राम ने विभीषण का घर छुड़वा दिया.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पर अमेरिका रिसर्च कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 108 महीने के कार्यकाल में 200 से ज्यादा योजनाएं शुरू हईं, जो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी. इसलिए उन लोगों को बाहर कर दिया. अब शिवसेना असली शिवसैनिकों की पार्टी है. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं. मंत्री मुनगंटीवार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधान सेवक होने के नाते उन्होंने जनता के आशीर्वाद से भारत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने इंदौर में अपनी किताब आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया भी लॉन्च की.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.