भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई कार्यकारिणी का ऐलान जल्द हाेगा। प्रदेश में चुनावी साल काे देखते हुए माना जा रहा है कि नड्डा के पहले कार्यकाल की तुलना में अधिक चेहराें काे केंद्रीय संगठन में काम करने का माैका मिलेगा। फिलहाल प्रदेश से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हैं। राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह हैं, जबकि राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी राजस्थान से ही हैं। पार्टी सूत्राें का कहना है कि माेदी मंत्रिमंडल में जाे बदलाव हाेंगे, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय संगठन की नई कार्यकारिणी और विधानसभा और लाेकसभा चुनावाें काे देखते हुए फैसला लिया जाएगा। ऐसा इसलिए भी क्याेंकि प्रदेश की 25 में से 24 सीटाें पर भाजपा के सांसद हैं। बताया जा रहा है कि जाे केंद्रीय मंत्री ड्राॅप हाेंगे या जिन्हें ड्राॅप करने की याेजना है, उनमें कुछ चेहराें काे संगठन में कामकाज की जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा।
पहले क्या- माेदी मंत्रिमंडल का विस्तार या नड्डा की टीम की घाेषणा?
पार्टी सूत्राें का कहना है कि माेदी मंत्रिमंडल का विस्तार और बदलाव देखने काे मिलेगा। इसके साथ ही नड्डा की टीम की घाेषणा हाेगी। हालांकि ये आगे-पीछे भी हाे सकते हैं। कुल मिलाकर ये दाेनाें एक दूसरे से कनेक्ट हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन बड़े या उपयाेगी चेहराें काे मंत्री नहीं बनाया जाएगा, वे भी संगठन में एडजस्ट हाेंगे। जातिगत आधार की मजबूती के साथ ये सब देखने काे मिलेगा।
इन चेहरों की चर्चा
मंत्रीमंडल में सांसदाें में डाॅ. किराेड़ीलाल मीणा, कनकमल कटारा सहित आदिवासी सांसदाें के चेहरे हैं। राजस्थान से एक भी महिला सांसद मंत्री नहीं है। ऐसे में दीयाकुमारी, रंजीता काेली के नाम चर्चा में हैं। इनके अलावा राजेंद्र गहलाेत, घनश्याम तिवाड़ी सहित कई चेहरों के नाम भी हैं। संगठन के लिए सतीश पूनियां सहित कई नाम चर्चाओं में हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.