महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हिंदू संगठनों ने सोमवार को फिर से बंद बुलाया है. औरंगजेब का विवादित स्टेटस रखने के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने जिले के कागल इलाके में यह बंद बुलाया. हालात को देखते हुए कागल में पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, विवादित स्टेटस रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप ‘प्रोफाइल’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक हिंदू संगठन द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
उल्लेखनीय है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के तत्कालीन शाही शहर कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब और मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की प्रशंसा को लेकर बीते 7 जून को विरोध प्रदर्शन और कुछ हिंदू संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया था.
इस दौरान भीड़ ने सुरक्षा बलों पर हमला और पथराव भी किया. इसके अलावा, कुछ वाहनों को पलट दिया गया था. विरोध को उग्र होते देख स्थानीय दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए थे. वहीं, हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.