राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को पुणे में आरोपी सागर बर्वे (35) को गिरफ्तार किया है. बता दें कि NCP प्रमुख को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच के लिए 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के लिए 2 फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी सागर बर्वे एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें अभी तक तकनीकी विवरण प्राप्त नहीं हुए हैं जो साइबर पुलिस द्वारा एकत्र किए जा रहे हैं. हम बर्वे से सवाल करेंगे कि उसने धमकी क्यों दी.’ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनके पिता को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. सुले ने एनसीपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की और धारा 506 (2) और 504 और 153 (ए) के तहत एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.
सुप्रिया सुले ने कहा था कि 9 मई को वॉट्सऐप पर उनके पिता को कथित तौर पर एक धमकी भरा संदेश मिला. खतरे को ‘निम्न स्तर की राजनीति’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह बंद होना चाहिए. सुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पवार साहब के लिए वॉट्सऐप पर एक संदेश मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई थी. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं. इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति है और यह नहीं होनी चाहिए.’
बता दें कि फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि जल्द ही शरद पवार का हश्र भी नरेंद्र दाभोलकर की तरह करेंगे. तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उन्होंने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की स्थापना की थी.
कथित धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया था. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि हालांकि एनसीपी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन एक प्रमुख विपक्षी नेता को धमकियां देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.