देवास में माता टेकरी मंदिर पर लगे रोपवे का तार फिर एक बार रिंग से उतर गया. गनीमत रही कि इस दौरान ट्रॉली में कोई भी सवार नहीं था, ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया है. बीते दिनों भी इसी रोपवे पर ट्रॉलियां अटक गई थीं. जिनमें लगभग 6 लोग सवार थे.
देवास में माता टेकरी मंदिर पर रोपवे बना हुआ है. ताकि भक्तों को माता के दर्शन के लिए पहुंचने में आसानी हो सके. लेकिन इस रोपवे का इस्तेमाल अब बेहद कम लोग कर रहे हैं. लोग हादसे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित मंदिर पहुंचने के लिए रोपवे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. बीते दिनों भी मंदिर पर जाने वाले रोपवे के मार्ग में 6 लोग उलझ गए थे. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ था. सभी को बचा लिया गया था.
देवास जिले के माता टेकरी स्थित मंदिर पर सोमवार को 15 मिनट के लिए रोपवे का तार रिंग से नीचे उतर गया. हवा, आंधी और हल्की बारिश की वजह से यह तार दोबारा रिंग से निकल गया था. इस दौरान कोई भी व्यक्ति ट्रॉली में सवार नहीं था इस वजह से हादसे का खतरा टल गया. इसके बाद टीम मेंटेनेंस में जुटी हुई है. वहीं बीते दिनों उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से आए हुए 6 लोग ट्रॉलियों में फंस गए थे. उन सभी को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया था. लेकिन 10 दिन बाद यह हादसा दोबारा हुआ है.
रोपवे में दोबारा हादसा होने का कारण तकनीकी गड़बड़ी के साथ ही लापरवाही माना जा रहा है. जिला प्रशासन इस पर पूर्व में कार्रवाई की बात कर रहा था, लेकिन किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए सवाल खड़े हो रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.