उत्तर प्रदेश से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल और असम ले जाए जा रहे पशु तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी कर मवेशियों से भरा एक कंटेनर और दो पिकअप जब्त किया है. कुचायकोट थाना पुलिस ने प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए छह अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 45 मवेशियों को बरामद किया गया है, इन मवेशियों को यूपी से तस्करी कर लाया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करों के सिंडिकेट पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में सूचना मिली थी कि कंटेनर और पिकअप वाहन से काफी संख्या में मवेशियों को यूपी से बिहार के रास्ते दूसरे जगह ले जा जाया रहा है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर मवेशियों से लदे कंटेनर और पिक अप वाहनों को बरामद किया है. पुलिस ने छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट के पास दो पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 18 मवेशियों को बरामद किया गया. इस कार्रवाई के कुछ ही देर बाद पुलिस ने एक कंटेनर को जब्त किया. इसमें 27 मवेशियों को ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस के द्वारा बरामद किया गया. पुलिस ने यहां भी तीन पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश और गोपालगंज के रहने वाले हैं. इनमें यूपी के जौनपुर जिले के साहगंज थाने के कोंहडा गांव का अनुराग कुमार, सावन कुमार और शामली जिला के झिझना थाना स्थित लपराना माजरा गांव का पुष्पेंद्र कुमार शामिल है. वहीं, गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा परसौनी गांव के अरमान आलम, कयामुद्दीन और गोपालपुर थाना के अहिरौली दुबौली टोला तकिया का अरमान अली शामिल है.
पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह बड़ा गिरोह है. पुलिस ने पशु तस्करों से पूछताछ की है, इसके बाद बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की जांच शुरू कर दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस टेक्निकल इनपुट के आधार पर इस रैकेट में शामिल अन्य पशु तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.