मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुरूवार को विभिन्न जिलों से आए माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य व मौर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से प्रदेश की जनता को पहुंचाई जा रही राहत के लिए आभार व्यक्त किया।
गहलोत ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है। एक शिक्षित और स्वस्थ समाज ही देश को उन्नति की राह पर आगे ले जा सकता है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी नागरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के लाभ से वंचित ना रहे, यह राज्य सरकार का ध्येय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज से मुक्ति मिली है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। गत 4 वर्षों में राज्य में 300 से अधिक नए महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से 500 मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा जा रहा है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से गरीब विद्यार्थियों तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हुई है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड के गठन, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने, सावित्री बाई फुले के नाम पर प्रदेशभर में वाचनालय खोलने तथा फुले दंपती को भारत रत्न से अलंकृत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख दौसा हीरालाल सैनी, भवानी शंकर माली, पप्पू भाई प्रधान, चेयरमेन टोडारायसिंह सत्य नारायण सैनी, जुगल किशोर सैनी (भरतपुर), गिर्राज सैनी (दौसा), भावना सैनी, पूरण सैनी (अलवर), राजेश सैनी (झुन्झुनूं), मथुरा देवी (बूंदी), गोपाल माली (भीलवाड़ा), हरिश परिहार (सिरोही), शेलेन्द्र कुशवाह, कैलाश मोरी टोंक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.