मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुरूवार को देवली, सांभर व फुलेरा से आए प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डलों ने महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से प्रदेश की जनता को पहुंचाई जा रही राहत के लिए आभार व्यक्त किया तथा नवगठित जिलों में समायोजन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सांभर, फुलेरा व देवली की मांगों पर जनभावना के अनुरूप उचित निर्णय लेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांभर में कन्या महाविद्यालय खोलने, सांभर सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने तथा भादवा गांव उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।
गहलोत ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी की मार से देशभर की जनता त्रस्त है। प्रदेशवासियों को इस दोहरी मार से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन कर रही है। इन शिविरों के माध्यम से किसानों को 2000 यूनिट एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महात्मा गांधी नरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार, 25 लाख का निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा तथा दो दुधारू पशुओं के लिए 40-40 हजार का निःशुल्क बीमा जैसी योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर सूचना, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं रोजगार के अधिकार देश की जनता को दिए गए। इसी तर्ज पर राजस्थान में भी स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) कानून बनाकर लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से राजस्थान के समान ही देशभर में स्वास्थ्य के अधिकार तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाकर लागू करने का आग्रह किया गया है।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की देशभर में चर्चा हो रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने लम्पी रोग से मृत दुधारू गायों के लिए पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए का आर्थिक संबल देने जैसे जनहित के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर सांभर नगरपालिका चैयरमेन नवल किशोर सोनी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अनील गट्टानी , विवेक शर्मा, कुलदीप व्यास, सांभर दरगाह खादिम निसार अहमद, देवली से संदीप कांटिया, राजेन्द्र शर्मा, रामसिंह मीणा, रामेश्वर चौधरी, प्रदीप सिंह शक्तावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.