देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में पिछले दिनों कोचिंग सेंटर में लगी आग ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से कोचिंग सेंटर से डराने वाला वीडियो सामने आया था, उसने अभिभावकों के मन में दहशत पैदा कर दी है. मोटी फीस वसूलने वाले यह कोचिंग सेंटर छात्रों का भविष्य बनाने के नाम पर किस तरह उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, यह इस घटना से सामने आया है.
यह सवाल इसलिए भी बड़ा है क्योंकि हर छोटे-बड़े शहर में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर खुल रहे हैं, लेकिन उनमें सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है. ना ही कोचिंग सेंटर खोलने से पहले किसी तरह के सरकारी नियमों का पालन किया जाता है. इससे कोई भी दुर्घटना होने पर वहां पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव और किदवई नगर इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं. यह कोचिंग सेंटर घरों से लेकर फ्लैट और तमाम कमर्शियल बिल्डिंग की दूसरी या तीसरी मंजिल पर चलाये जा रहे हैं. यहां तक कि गाड़ियों की पार्किंग के लिए बनाए गए बेसमेंट में भी कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. इन सबके बीच आखिर सवाल फिर वही है कि क्या अपने फायदे के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित है? न्यूज़ 18 लोकल के रियलिटी चेक में जो चीजें सामने आईं वो स्पष्ट करती हैं कि कानपुर में कोचिंग सेंटर नियमों को ताक पर रख कर संचालित किए जा रहे हैं.
कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी में सबसे बड़ा लूपहोल कोचिंग सेंटर में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को लेकर पाया गया. सभी कोचिंग सेंटर सेकंड और थर्ड फ्लोर पर संचालित होते हुए मिले, लेकिन यहां पहुंचने और निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था, और वो भी संकरी सीढ़ियों से होकर आता-जाता है. इसके अलावा, जिन सीढ़ियों के मुख्य गेट से बाहर निकलने की जगह थी, वहां पर एसी का आउटर और तारों का जंजाल दिखाई दिया. जो यह स्पष्ट कर रहा था कि अगर शार्ट सर्किट से गेट पर आग लगती है तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा, फायर फाइटिंग के लिए कोचिंग सेंटर में न तो वाटर टैंक की व्यवस्था थी, और ना ही यहां फायर एक्सटिंग्युशर मिले.
इस मामले में अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि सुरक्षा मानकों को लेकर अग्निशमन विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. कोचिंग क्लासेस की बारी-बारी से जांच की जा रही है. जो भी लूपहोल सामने आएंगे उस हिसाब से कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.