हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बच्ची के साथ डिजीटल रेप का मामला सामने आया है. शिमला के उपनगर समरहिल के एक स्कूल में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची के साथ इसी स्कूल के एक नाबालिग बच्चे ने डिजीटल रेप किया है. परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है. यह घटना समरहिल स्थित एचपीयू मॉडल स्कूल की है। इस स्कूल को हिमाचल यूनिवर्सिटी चलाती है.
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि बेटी ने उसके साथ हुए यौन अपराध की जानकारी दी है. उसकी बेटी के साथ जिसने गलत हरकत की है, वह उसी स्कूल में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र है.
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी छात्र ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में छेड़छाड़ की है. महिला पुलिस थाना ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, इस बारे में स्कूल में तैनात स्टाफ और शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जाएगी.
बिना सहमति के अगर कोई व्यक्ति बच्ची और महिला उसके प्राइवेट पार्ट्स कको अंगुली या हाथ से छूता है तो इसे डिजिटल रेप कहा जाता है. अंग्रेजी डिक्शनरी में ऊंगली, अंगूठा, पैर की अंगुली को डिजीट से संबोधित किया जाता है. ऐसे में इस तरह की हरकत को डिजीटल रेप का नाम दिया गया है. विदेशों की तरह भारत में भी इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है और इसके विरुद्ध कानून बना है. हिमाचल में अपनी तरह का यह पहला मामला है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.