कर्नाटक पुलिस ने तमिलनाडु और केरल के तीन स्टूडेंट को कर्नाटक के शिवमोग्गा में अपने किराए के घर पर हाई-टेक फॉर्मिंग के जरिये कथित तौर पर गांजा (Cannabis) उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कर्नाटक पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान तमिलनाडु के कृष्णागिरी निवासी विघ्नराज (28 साल) के रूप में हुई है. जो एक निजी मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है और उसे अपने किराए के घर पर गांजा उगाते हुए पाकड़ा गया था. शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने कहा कि ‘पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल थे.’
पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की पहचान केरल के इडुक्की निवासी विनोद कुमार (27 साल) और तमिलनाडु के धर्मपुरी निवासी पांडीदोराई (27 साल) के रूप में की हैं. इनको पुलिस की एक छापेमारी के दौरान तब गिरफ्तार किया गया, जब वे प्रतिबंधित सामान खरीदने आए थे. इससे पहले ही पुलिस को सतर्क कर दिया गया था. एसपी ने कहा कि ‘छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 227 ग्राम गांजा, 1.53 किलो कच्चा गांजा, 10 ग्राम चरस, गांजा के बीज वाली एक छोटी बोतल, 3 भांग के तेल की सीरिंज और गांजा पाउडर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो कैन बरामद कीं.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.