PM मोदी और बाइडन की मुलाकात पर पाकिस्तान में मची खलबली! बयान से बौखलाए पड़ोसी ने अमेरिकी दूत को किया तलब

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पिछले हफ्ते दिए गए संयुक्त बयान को लेकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इस बयान में दोनों देशों ने सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अपील की थी. इनमें पाकिस्तान से चल रहे कई आतंकी संगठनों का नाम भी शामिल है. इस बयान पर अपनी चिंता और निराशा जताने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिकी दूतावास के मिशन डिप्टी चीफ को तलब किया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने बयान में इस्लामाबाद से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि उसके इलाके का उपयोग आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) के बेस के तौर पर नहीं किया जाए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि इस संयुक्त बयान में ‘एकतरफा और भ्रामक’ संदर्भों का हवाला दिया गया था.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि ‘इस बात पर जोर दिया गया कि अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए, जिनको पाकिस्तान के खिलाफ भारत के आधारहीन और राजनीति से प्रेरित आरोपों को बढ़ावा देने की कोशिश माना जा सकता है.’ पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस के बयान में यह भी कहा गया कि ‘इस बात पर भी जोर दिया गया कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है. विश्वास और समझदारी पर आधारित एक वातावरण, पाकिस्तान-अमेरिका संबंध को और मजबूत करने के लिए जरूरी है.’

पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों की निंदा की. मोदी और बाइडेन ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे पाकिस्तान स्थित संगठनों सहित संयुक्त राष्ट्र में सूचीबद्ध सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की. दोनों पक्षों ने 26/11 के मुंबई और पठानकोट हमलों के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की भी अपील की. जिनके लंबे समय से संबंध पाकिस्तान के साथ बताए जाते रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी और बाइडन के संयुक्त बयान का उपयोग गठबंधन सरकार को घेरने के लिए किया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की अमेरिका की अनगिनत यात्राओं के बावजूद इस्लामाबाद को भारत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बता दिया गया है. खान ने ट्वीट किया कि ‘तो अब आयातित सरकारी प्रयोग ने न केवल पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अप्रासंगिक बना दिया है, बल्कि हमारा लोकतंत्र, कानून का शासन और संपूर्ण आर्थिक और संस्थागत ढांचा भी हमारी आंखों के सामने ढह रहा है.’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला |