जैसलमेर के नोख गांव में सोमवार शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 80 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत हो गई.गांव के पशुपालक उमरखां व उस्मानखां अपनी एवड़ को नोख गांव मे स्थित एससी एसटी छात्रावास से आगे चराने के लिए लेकर गए थे. इसी दौरान बारिश का दौर शुरू हो जाने पर पशुपालक उमरखां ने अपनी एवड़ को बारिश से बचाने के लिए झाड़ियों के नीचे खड़ा किया.
बारिश थमने का इंतजार करने लगा,जबकि उस्मानखां पीछे रह गया.तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे 80 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत हो गई. साथ ही उमरखां अचेत हो गया. आवाज सुनकर उस्मानखां मौके पर पहुंचा और उमरखां को संभाला.सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, पशु पालक क़ो भेड़ बकरियो की मौत के बाद उमरखां क़ो भारी आर्थिक नुकसान हुआ. वहीं, जिला प्रशाशन से राहत मुवावजा की मांग की.
आपको बता दें कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं अगले 4 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी करते हुए 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसलिए घर के बाहर निकलते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.सावधानी से निकलें सभी लोग अपना खयाल रखें. राजस्थान सरकार ने ऐसी अपील की है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.