मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले का दौरा किया. डूंगरपुर जिले के थाणा गांव में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने और जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम अशोक गहलोत देर शाम शहर के सिंधिया ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति में 50 वर्ष का अनुभव रखने वाले दलित नेता मलिकार्जुन खरगे को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. वही उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के लिए कोई कसर नहीं रखी है, जो कहा वो करके दिखाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की जनता का मूड सरकार को रिपीट करने का है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को फिल्ड में उतरना होगा.
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सत्ता का द्वार मेवाड़ - वागड़ के रास्ते से खुलता है, ऐसे में डूंगरपुर जिले की चारों विधानसभा सीट पर जीत महत्वपूर्ण है. सीएम गहलोत ने अपने उद्बोधन में भारतीय ट्राइबल पार्टी का भी जिक्र किया और कहा कि बीटीपी के 2 विधायकों ने उनका सहयोग जरूर किया, लेकिन उनका कोई भविष्य नहीं है. ऐसे में बीटीपी को कांग्रेस में मर्ज हो जाना चाहिए.
इधर, सीएम ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काला धन लाने की बात कही, किसानों की आय बढ़ाने की बात कही, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन नहीं आए अब तो जनता कहने लगी है कि पुराने दिन ही ला दो वही अच्छे थे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलते ही भाजपा उनके काम व योजनाओं को बंद कर देती है. भाजपा ने सिर्फ बंद करने का ही काम किया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.