भीलवाड़ा प्रदेशवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए महंगाई राहत कैंप कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं। इन कैम्पों में योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर महंगाई से त्रस्त आम लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट रही है। आसींद तहसील के झालरिया ग्राम निवासी सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले खमाण लाल गुर्जर जब कैंप में पहुंचे तो उन्हें राज्य सरकार की 8 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। अपनी खुशी जाहिर करते हुए खमाण लाल ने कहा कि महंगाई के दौर में लोगों की उनकी जरूरतों के अनुरूप राहत और सम्बल दिया जा रहा हैं। खमाण को शिविर में इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हुआ। खमाण लाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश सरकार के प्रति हृदय से आभार जताते हुए इन शिविरों को जन-जन की भलाई का माध्यम बताया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.