वैष्णव बैरागी समाज ने रविवार को बूंदी में बालाकुण्ड समाज परिसर में की मूर्ति व समाधि की प्राण प्रतिष्ठा की गई।युवा जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव और समाज बंधुओ की उपस्थिति में हनुमान मूर्ति व संत समाधि की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ।इससे पूर्व शनिवार से रामायण पाठ प्रारंभ हुआ। जहां सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया।मुख्य हवन में दिनेश बैरागी व नंदकिशोर बैरागी मुख्य यजमान बने। घनश्याम वैष्णव व राजकुमार बैरागी मूर्ति स्थापना के यजमान बने। मूर्ति स्थापना के पश्चात समाज सभा हुई। मुख्य अतिथि युवा जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव व जगदीश बैरागी, विशिष्ट अतिथि रोहित बैरागी व रामप्रसाद बैरागी रहे।इसी के साथ अध्यक्षता प्रभूलाल बैरागी ने की ।
जिला प्रवक्ता जगदीश बैरागी बडाखेडा ने बताया कि सभा में वक्ताओं ने समाज के उत्थान हेतु संगठित होकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। सभा के उपरांत महाप्रसादी वितरित की गई।
कार्यक्रम में मंत्री प्रवेश बैरागी, सचिव संजय निमावत, जिला महिला अध्यक्ष ज्योति बैरागी, नगर अध्यक्ष उमेश वैष्णव, नाथूलाल वैष्णव, पुरूषोत्तम वैष्णव, भगवान, चन्द्रप्रकाश,अशोक,बजरंग लाल,रामलक्ष्मण, बलबीर, रामलाल,महावीर आदि समाजबंधु मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन नारायण कुमार बैरागी ने किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.