26 जून मानसून समय के दौरान मलेरिया, डंेगू, के रोगीयों की संख्या में बढोतरी होती है। पिछले वर्षो के आंकडो से संकेत मिलता है कि डंेगू केसेज में ज्यादातर बढोतरी जुलाई व अगस्त माह मे होती है। इसलिये इस अवधि के दौरान मच्छरोें की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोडने हेतु मच्छररोधी गतिविधियां (एन्टीलार्वा, एन्टी अडल्ट व सोर्स रिडक्शन) आवश्यक है। जिस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में दिनांक 01.07.2023 से 31.07.2023 तक एक अभियान ‘‘हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी‘‘ चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा एन्टीलार्वल कार्यवाही करते हुये मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त करने के साथ-साथ आमजन को मच्छरों से होने वाली बिमारियों एवं इनके रोकथाम के बारे में जागरूक किया जायेगा। साथ ही आमजन को सजग किया जायेगा की अपने घरों के आस-पास की जगह व नलकूपों के स्थान आदि पर साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि मौसमी बिमारियों, मलेरिया आदि के पनपने का खतरा कम हो सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.