महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह का अभिनंदन कार्यक्रम

वित्त सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के आदेश अनुसार महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह का मासिक अभिनंदन कार्यक्रम अग्रणी बैंक कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, बूंदी द्वारा सोमवार को  ग्राम सथूर मे आयोजित किया गया! जिसमें  पंचायत समिति हिंडोली के ग्राम सथूर की बालाजी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कर्ष कार्य के लिए अभिनंदन किया गया है। समूह द्वारा सैनिटरी नैपकिन ( पैड ) बनाया जा रहा है जिसको राजस्थान सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत अनुबंधित किया गया है एवं स्थानीय स्तर पर भी बेचा जा रहा है, और इसकी मार्केट मे भी बहुत डिमांड  है , समूह की नियमित आय हो रही है। इस कारण यह समूह आत्मनिर्भर बना है इसके सभी सदस्य आत्मनिर्भर हुए हैं। समूह 7 साल से इस कार्य को सफलतापूर्वक कर रहा है, समूह ने दूसरों के लिए भी आय का स्त्रोत उपलब्ध कराया है। 

राजकुमार,जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड ने बताया कि उक्त समूह के कोशल संवर्द्धन एवं क्षमतावर्धन के लिए नाबार्ड द्वारा उक्त समूह को 30 दिन का प्रशिक्षण दिया गया एवं उसके पश्चात ऋण दिलवाया गया । उन्होने प्रॉफ़िट मार्जिन बढ़ाने हेतु उन्होने महिलाओं को उन्हे ट्रेनिंग करने के लिए प्रोत्साहति किया। उन्होने समूह को रजिस्टर समूह बनाने एवं और उसके बाद कंपनी बनाए जाने के लिए मेहनत करने को कहा। अग्रणी जिला प्रबंधक, बूंदी  घनश्याम मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे गरीबो को आजीविका उपलब्ध कराने एवं जीवन स्तर सुधारने हेतु स्वयं सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  टिकाऊ आजीविका संवर्द्धन के लिय ऋण उपलब्ध कराने हेतु समूहों को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। इस प्रकार गरीब परिवार स्वयं की संस्था से जुड़कर अपनी आवश्यकता एवं टिकाऊ विकास के लिए योजना तैयार कर सकेगा एवं बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेगा। इस प्रकार आजीविका को टिकाऊ एवं लाभकारी बनाने के लिए उन्हे बैंक से लिंकेज , विभिन्न विभागों की योजनाओं से जोड़ते हुए बाजारोन्मुखी बनाया जा रहा है और गरीबी का स्थायी उन्मूलन संभव हो सकेगा! मुख्य प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि सी एम बैरवा, उन्होने समूह की प्रसंशा करते हुए कहा कि वह समाज की बाधाओ को पार कर इतने बड़े स्तर पर कार्य कर रही है, वह बधाई की पात्र है, आगे और चुनौतियों का सामना भी इसी हौसले के साथ करना है एवं एक ही लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है। निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, नरेंद्र कुमार सेन ने महिलाओं को मार्केटिंग के गुर सिखाने हेतु समूह की इच्छुक महिलाओं को उनके संस्थान द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए कहा, एक उत्पाद को सफल और असफल करने मे प्रॉडक्ट की मार्केटिंग का बहुत बड़ा योगदान है।  

उक्त कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार, बैंक ऑफ बड़ौदा, डी पी काबरा एव वित्तीय साक्षरता सलाहकार, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एल एस हाड़ा ने डिजिटल बैंकिंग एवं सुरक्षति लेनदेन के बारे मे बताया।  सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक, सुनील मालव ने सभी पधारे अधिकारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापति करते हुए बताया की उक्त कार्यक्रम हर माह आयोजित किया जाएगा जिसमे हर महीने एक समूह को सम्मानित किया जाएगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |