आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने तेजप्रताप यादव को सलाह देते हुए कहा कि आप लोग उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली में डीएसएस का कार्यक्रम कराएं. आरएसएस वाले आप लोगों से घबराते हैं. वहीं लालू यादव ने तेजप्रताप यादव और पार्टी के लोगों को संदेश दिया कि एकजुट रहना है, पार्टी के अंदर कोई भ्रम न फैले, इसका ध्यान रखना है.
लालू प्रसाद यादव ने ये बातें रविवार को DSS के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. बता दें, तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया था. तेजप्रताप का कहना है कि डीएसएस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के लोग शामिल होंगे.
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में इस बार सुखाड़ की स्थिति है. किसानो को खेती करने में परेशानी हो रही है. बिहार सरकार ने राहत का ऐलान किया है. वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि भिंडी 80 और टमाटर 300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. लोग बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत स्तर पर बाबा साहब के विचारों तक पहुंचाया गया. अब बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे. वहीं लालू यादव युवाओं के माध्यम से देश को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवाओं को आजादी की लड़ाई की तरह ही आगे लड़ाई लड़नी है. लोग जेल के अंदर जाते हैं, बाहर आते हैं जेल की परवाह नहीं करते. देश के ताने बाने को बरकरार रखना है.
लालू यादव ने कहा कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है. चुनाव में एक उम्मीदवार के खिलाफ एक खड़ा होगा. इस बार INDIA बनाम NDA के बीच मुकाबला होगा. हमलोग महाराष्ट्र में इस पर चर्चा करेंगें. मैं दिल्ली जा रहा हूं, सभी को मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.