शांति एवम अहिंसा विभाग राजस्थान के द्वारा 17 अगस्त को खादी ग्रामोद्योग एवम गांधीवादी संस्थानों से जुड़े कार्यकर्ता ओ का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन के लिए शान्ति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान के निदेशक मनीष शर्मा के मुख्य आथित्य में जिला कलक्ट्रेट सभागार दौसा में गांधी दर्शन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 17 अगस्त को दौसा जिले में प्रदेश स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवम गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन पर तथा आगामी अगस्त माह में होने वाले कौमी एकता ,अहिंसा शिविर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। मीटिंग में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामकिशोर मीना ने वर्तमान समय में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता को आवश्यक बताया उपखण्ड अधिकारी दौसा ने आगामी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी गांधी दर्शन के सदस्यों के साथ निदेशक को आश्वस्त किया। इस अवसर जिला संयोजक राजेश उदाला, सह संयोजक चंचल कसाना जिले के उपखण्डों से ग़ांधी दर्शन के हरिओम शर्मा,पुजा गोयल मण्डावर, पुरण महावर, विक्रम मण्डावर, हनुमान चौधरी, विक्रम सांथा, ललिता मीना, सरबो मीना,अनिता मीना, राजकुमार गुप्ता, ब्रजमोहन अरनिया, कैलाश झेरा ताराचन्द,राजेंद्र शर्मा पुष्पा सैनी, रेणु कटारिया,जमना सैनी, अशोक मीना महेश डोलिका, लोकेश शर्मा, शेर सिंह गुर्जर मनी समलेटी आदि सक्रिय गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.