धौलपुर शहर में रविवार सुबह मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे 4 युवक करंट की चपेट में आ गए। जिससे 3 युवकों की मौत हो गई है, वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। चारों युवक अपने कंधे पर इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया लेकर शेरगढ़ किले के पास कर्बला में खाक करने जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार इस्लामपुरा का ताजिया मोहर्रम के अगले दिन सुबह कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया जाता है। इसलिए रविवार सुबह ताजिया लेकर युवा निकले थे, लेकिन ताजिया ऊंचा होने की वजह से 11 हजार केवी के बिजली तार से टकरा गया। जिससे ताजिए में करंट दौड़ गया। जिस कारण ताजिया लेकर जा रहे इस्लामपुरा पुराना शहर धौलपुर निवासी मुवीन (30) पुत्र दिलशाद, अवरार ( 16 ) पुत्र मुनव्वर, रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद करंट की चपेट में आ गए। जिन्हें साथी युवाओं ने तुरंत जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने 1 घंटे तक चारों का उपचार किया। जिसके बाद वसीम को तो होश आ गया, लेकिन अवरार, रिहान और मुवीन की मौत हो गई।
तीन जनों की मौत की सूचना से लोगों में रोष छा गया और बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने अस्पताल के बाहर मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। जिससे करीब 2 घंटे तक रास्ता जाम रहा और आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन एवं विद्युत निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मामले की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, एसपी मनोज कुमार, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान, पूर्व सभापति रितेश शर्मा, विवेक सिंह बोहरा, एडीएम राजकुमार कस्बा, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा, सीओ सिटी सुरेश सांखला, शहर काजी मतीन खान गोरी, डीएसटीसी टीम, कोतवाली, सदर और निहालगंज थाने का पुलिस जाब्ता एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।
इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने की कोशिश की और उचित कार्यवाही एवं मुआवजा देने का आश्वासन दिया। लेकिन आक्रोशित लोग तुरंत कार्यवाही करने की बात पर अड़े रहे। समझाइश का दौर करीब डेढ़ घंटे चला।
इस दौरान मौके पर ही जिला कलेक्टर ने प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही बरतने वाले जेईएन अमित कुमार और लाइनमैन कृष्ण मुरारी बघेला तथा दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही सरकार से जल्दी से जल्दी उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को खोला गया। जिसके बाद तीनों मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.