निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों से जुड़े स्काउट गाइड स्थानीय संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर राष्ट्रपति अवार्डी सर्वेश तिवारी को बून्दी जिला इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किया गया है। स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने राजस्थान सरकार निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्ति अनुमोदन उपरांत जिला आइकॉन के रूप में सर्वेश तिवारी की नियुक्ति का पत्र जारी किया है जिसके अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने, गतिविधियां आयोजित करने एवं मतदाता गतिविधियों में भागीदारी हेतु आइकन के रूप में तिवारी को विभाग द्वारा नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के समन्वयक, अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन वाशिंगटन के मानद सदस्य असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी वर्धमान विश्वविद्यालय द्वारा समाज कार्य में स्वर्ण पदक प्राप्त हैं एवं मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हैं। तिवारी द्वारा गत विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता हेतु लोकप्रिय श्याणी बुआ पात्र के साथ जिलेभर में व्यापक जनचेतना मुहिम का प्रशंसनीय आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं स्वीप कार्यालय सहित इलेक्शन आइकॉन बनने पर स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर पूरण सिंह शेखावत, डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर स्काउट व सीडीईओ तेजकंवर व स्काउट गाइड़ विभाग ने बधाई प्रेषित की है। तिवारी ने इस दायित्वपूर्ण पद पर नियुक्ति पर निर्वाचन विभाग व जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार से नवीन दायित्व को ग्रहण कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नवाचारों द्वारा व्यापक जन चेतना का प्रयास करेंगे। इस हेतु मीडिया, समाज सेवी संगठन, शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड का अभियान में पूर्व की भांति ही उल्लेखनीय सहयोग अपेक्षित रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.