सभी निजी कॉलोनियों के निवासियों की बरसों से चली आ रही चम्बल के पानी की मांग को लेकर भीलवाड़ा के एकमात्र सेवाभावी अधिवक्ता आजाद शर्मा ने जाना हाल प्राइवेट कॉलोनियो मै निवास कर रहे निवासियों का, टीम आजाद शर्मा भीलवाड़ा जिन्होंने निस्वार्थ भाव से आमजन की इस पीड़ा को जाना है,हमेशा कॉलोनियो की हर समस्याओं के लिए खड़े रहने वाले अधिवक्ता आज़ाद शर्मा किसी से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेते सारा कार्य निःशुल्क करते है, अधिवक्ता आज़ाद शर्मा का मानना है की चंबल की लाइन शहर की हर निजी कॉलोनियो में पहुँचे क्यूकी निजी कॉलोनियो में बिल्डर द्वारा मैंटेंस चार्ज मकान ख़रीदते समय ही आमजन से ले लिए गए लेकिन कॉलोनिवासियो को अभी तक चंबल के पानी के दर्शन तक नहीं हुए है मंगलवार को अधिवक्ता आज़ाद शर्मा कि टीम के सहयोग से शहर की निजी कॉलोनियो ने स्थाई लोक अदालत में परिवाद दायर करवाने पहुँचे,परिवाद दायर करवाने में निजी कॉलोनियो में हलेड रोड स्तिथ राधे नगर ,गोकुलम विलाज, वैभव नगर, जमना विहार,गोकुल विहार आदि कॉलोनियो के वासी उपस्थित थे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.