राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वधान में आज दोसा जिला अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है। नर्सिंग कर्मियों का कहना कि जब तक हमारी 11 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।आज हम ने जिला अस्पताल पर 2 घंटे के गेट मीटिंग कर कार्य का बहिष्कार किया है। हालांकि हमने इमरजेंसी सेवाओं को प्रभावित नहीं किया है नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि सरकार अपनी बात से मुकर गई है हम शांतिपूर्ण तरीके से लगातार सरकार को हमारी मांगों को लेकर अवगत कराएं आ रहे हैं लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है। इसी को लेकर हमने विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है और उसी के चलते आज हमने जिला अस्पताल में 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया है । इस दौरान दोसा जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड सर्जिकल वार्ड में नर्सिंग कर्मी नहीं होने के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही नर्सिंग कर्मियों के काउंटर खाली पड़े रहे मरीज दवा इलाज से महरूम रहे।इस अवसर पर के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार मीणा सतीश मीणा,बनेसिंह गुर्जर, विनोद काखेड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह गुर्जर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गोपाल बेरवा, प्रांतीय प्रतिनिधि धर्मपाल मीणा, जिला संयोजक पवन मीणा, नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार खींची, नर्सिंग ऑफिसर राधाकिशन मीणा नर्सिंग नर्सिंग ऑफिसर जगमोहन मीणा, नर्सिंग ऑफिसर भवानी शंकर शर्मा,नर्सिंग ऑफिसर रामकेश मीणा, नर्सिंग ऑफिसर रामअवतार मीणा, एएनएम एलएचवी संयोजक प्रभा शर्मा ,संगीता ,लाली मीणा ,रेणु कटारिया ,ज्योति सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे l
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.