जिले में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। प्रदेश में 336 आरएएस अधिकारी के तबादला लिस्ट में जिले में कई आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले हुए है जिनमे दौसा एडीएम सुरेश कुमार ,जिला परिषद सीईओ रामकिशोर मीणा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा, सैंथल एसडीएम नीतू करोल सहित नांगल राजावतान ,लवाण,, लालसोट ,महुआ, रामगढ़ पचवारा उपखंड अधिकारियों के तबादले हुये है। दौसा एडीएम सुरेश कुमार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर, दोसा जिला परिषद सीईओ रामकिशोर मीणा का शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा को उपखंड अधिकारी वजीरपुर सवाई माधोपुर, लालसोट उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा का अधिकारी केशोरायपाटन बूंदी, नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी रामअवतार मीणा को उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर, रामगढ़ पचवारा उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को उपखंड अधिकारी नांगल राजावतान , लवाण उपखंड अधिकारी मिथिलेश मीणा को उपायुक्त एसएमएस राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर। उपखंड अधिकारी नीतू करोल को सहायक कलेक्टर दौसा मुख्यालय लगाया है। तबादला होकर आने वाले आरएएस में बद्रीनारायण मीणा लवाण उपखंड अधिकारी होंगे जो बोली सवाई माधोपुर से तबादला हुआ है। जोबनेर उपखंड अधिकारी अरुण कुमार जैन अब लालसोट उपखंड अधिकारी होंगे। लाखन सिंह गुर्जर कठूमर उपखंड अधिकारी अब महुआ उपखंड अधिकारी होंगे। नरेंद्र कुमार मीणा उपखंड अधिकारी सैंथल होंगे नवीन यादव अब दोसा अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे जो अलवर एडीएम से तबादला होकर आयेगे। धारा सिंह मीणा जिला परिषद सीईओ होंगे जो जिला परिषद् सीईओ रामकिशोर मीणा की जगह लेंगे। प्रदेश में 262 तहसीलदार व नायब तहसीलदार के तबादले हुये है जिसमे कोटखावदा तहसीलदार सृष्टि जैन अब नई तहसीलदार दौसा होगी। सृष्टि जैन पूर्व में भी दौसा नायब तहसीलदार के पद पर रह चुकी है।
प्रदेश में पुलिस बेड़े में फिर बड़े स्तर पर 61 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तबादला हुए है।
दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल का तबादला हुआ है। एएसपी दौसा कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर लगाया है। उनकी जगह एएसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर से बजरंग सिंह को दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया है।वही सुगन चंद पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम होंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान इकाई दौसा के एक ही पद पर दो एएसपी को लगाया दिया है जिनमे राजकमल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान इकाई जिला दौसा व शंकर लाल मीणा को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान इकाई दौसा लगाया है।