भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रतन तिवाडी ने दौसा की पेयजल समस्या को लेकर सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। डॉ. तिवाडी ने कहा कि राजस्थान की काँग्रेस की सरकार में जिले से 3 मंत्री होने के बावजूद पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।जिला मुख्यालय पर भी 264 घण्टे में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही।जनता परेशान हैं, महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता है, निजी टेंकर मंगवाकर लोग प्यास भुजा रहे हैं।फिर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। डॉ तिवाडी ने सरकार में बैठे मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी वाहवाही में केवल उद्घाटन में व्यस्त रहने के अलावा क्षेत्र की जनता की इनको कोई चिंता नहीं। सरकार के नुमाइंदों को अपनी कुर्सी की चिंता है,भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, युवा बेरोजगारों को पेपर लीक का दंश दिया है, किसानों को कर्जा माफी का झूँठा वादा कर सत्ता हासिल करने वाली ये सरकार 19000 से ज्यादा किसानों की जमीन के कुर्की के आदेश दे चुकी है।राजस्थान जैसे शांति प्रिय राज्य महिला अपराधों में देश मे प्रथम है, ऐसी निकम्मी सरकार को राजस्थान की जनता उखाड़ फेंकने को तैयार है।राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर विफल है।जनता आनेवाले चुनावो में इसको सबक सिखाएगी ओर कांग्रेस को हमेशा के लिए राजस्थान से विदा करेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.