जय यादव, पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी- ने बताया कि थाना क्षेत्र लाखेरी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला की हत्या की घटना की गम्भीरता को देखते हुए ब्लाइंड़ मर्डर की वारदात का खुलासा करने व अज्ञात आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिये रामकुमार कस्वां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी, मति नतिशा जाखङ, आरपीएस, वृताधिकारी वृत लाखेरी के पर्येवेक्षण में महेश कुमार उ.नि., थानाधिकारी थाना लाखेरी व थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ़, थानाधिकारी थाना सदर बून्दी, थानाधिकारी थाना गेण्डोली,थानाधिकारी थाना करवर के नेतृत्व मे SIT का गठन किया गया था। महेश कुमार उ.नि. के नेतृत्व मे गठीत टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की हत्या के मुल्जिम बन्टी पुत्र मोहनलाल उम्र 26 साल निवासी परमपुरा जैथल थाना गेण्डोली जिला बून्दी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण- सोनू पुत्र राजाराम जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी बांसी थाना करवर जिला बून्दी ने दिनांक 28.07.2023 को घटना स्थल पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की। की मेरी भाभी राजा बाई पत्नी तुलसीराम उम्र 35 साल निवासी बांसी थाना करवर हाल सुभाषनगर लाखेरी में रहती थी। ईंट बटा कर काम करती थी। मेरे भाई तुलसीराम की दो साल पहले मौत हो गई थी। आज सुबह करीब 6 बजे दुग्ध वाला लटूरलाल गुर्जर दुग्ध देने मेरी भाभी के घर गया और आवाज लगाई तो वो बाहर नहीं आई मकान के बाहर कुनदी लगी वुई ती दुग्ध वाले ने मेरी बुआ की लङकी रूपकंवर को बुलाया और घर के अदर आकर मेरी भाभी राजाबाई को देका तो पलग पर लेटी हुई थी सिर में कान व नाक में खून निकल रहा था राजाबाई के अज्ञात व्यक्ति ने सिर में चोट मारी जिससे राजाबाई की मतुय हो गई मुल्जिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई करने की कृपा करें।उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 137/2023 धारा 302 भा.द.स. में दर्ज कर मन महेश कुमार, उ.नि. के द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अपराधी की गिरफ्तारीः- रामकुमार कस्वां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी, मति नतिशा जाखङ, आरपीएस, वृताधिकारी वृत लाखेरी के पर्येवेक्षण में महेश कुमार उ.नि., थानाधिकारी थाना लाखेरी के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर एफएसएल टीम से घटनास्थल से फिंगर प्रिन्ट व भौतिक साक्ष्य एकत्रित करवाये गये, बीटीएस डाटा लिया जाकर एनालिसिस किया गया, घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। घटनास्थल के आसपास के करीब 200 लोगो से गहनता से अनुसंधान किया जाकर आसूचना का संकलन किया गया तो सामने आया कि मृतका राजाबाई ईंट भट्टो पर काम करती है। मृतका राजाबाई के घर पर काफी लोगों का आना जाना रहता था। कुछ दिन पहले तीन व्यक्ति आये हुए थे। जिनमें आपस में कहासुनी हो गई थी। उस समय बन्टी निवासी जैथल भी मृतका राजाबाई के घर पर आया हुआ था। मृतका राजाबाई ने बन्टी को घर से निकाल दिया था। इस बात को लेकर बन्टी निवासी जैथल उक्त घटना को अंजाम दे सकता हैँ। इस पर विशेष टीम के द्वारा बन्टी निवासी जैथल की तलाश पतारसी सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर, नागौर की जाकर बन्टी पुत्र मोहनलाल उम्र 26 साल निवासी परमपुरा जैथल को डिटैन कर गहनता से पूछताछ की गई तो बन्टी ने उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया जाने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुल्जिम बन्टी को जुर्म धारा 457, 458, 302 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
विशेष भूमिका- महेश कुमार उ.नि., मुकेन्द्रपाल सिंह एचसी 697, गिर्राज प्रसाद एचसी 469, महावीर कानि. 1128, सुरेश कानि. 540, महावीर कानि. 710
पुलिस टीम- महेश कुमार उनि., गिर्राज प्रसाद एचसी 469, राजाराम कानि. 484, सुरेश कानि. 540, महावीर कानि. 1128 (आसूचना अधिकारी), पेमाराम कानि. 928, मति मंजू म.कानि. 1085, श्रवण कानि. 1127, धर्मेन्द्र कानि.1203, सुरेन्द्र कानि. 1276थाना लाखेरी, मुकेन्द्रपाल सिंह एचसी 697 साईबर थाना जिला बून्दी, टीकमसिंह एचसी 224 तकनीकी विशेषज्ञ, महावीर कानि. 710 (आसूचना अधिकारी) थाना गैण्डोली, हनुमान कानि. 1199 थाना इन्द्रगढ जिला बून्दी।
एसआईटी टीम के सदस्य- अरविन्द पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, रामेश्वर पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना इन्द्रगढ़, चन्द्रभान, उ.नि. थानाधिकारी थाना करवर, सुरेश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गेण्डोली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.