'दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई', सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में अब काबू में हैं हालात, हिंसा में 6 लोगों की हुई मौत

हरियाणा के नूंह में सोमवार को आयोजित शोभायात्रा के दौरान शुरू हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो चुकी है. हालांकि नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हालात अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आ गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सांप्रदायिक हिंसा में हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही करवाई जाएगी.

सीएम खट्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं, ताकि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो… 4 कंपनी आज हमने केंद्र से और बुलाई है.’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘6 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिनमें से 2 पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक शामिल हैं. अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 इसके अतिरिक्त को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.’

सीएम खट्टर ने साथ दोहराया कि ‘जो भी इस हिंसा में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी… और नूंह जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नूंह और आसपास के इलाको में सांप्रदायिक हिंसा में जो नुकसान हुआ है… जो दुकानें और गाड़ियां फूंकी गई हैं, उसकी भरपाई हरियाणा सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल के ज़रिये ही देगी.

सीएम खट्टर ने कहा, ‘मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.’

इसके साथ ही नूंह जिले के उपायुक्त प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ताज़ा हालात की जानकारी दी. उपायुक्त पवार ने कहा, ‘ज़िले में धारा-144 लगाया गया है, जो अभी लागू रहेगी. हमने कर्फ्यू भी लगाया है, जिसमें आज 2 अगस्त को 3 से 5 बजे तक 2 घंटे के लिए छूट दी गई और शाम को स्थिति का आकलन करने के बाद 3 अगस्त के लिए कर्फ्यू में छूट की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर भी 3 अगस्त को स्थिति का आंकलन कर पुनः समीक्षा की जाएगी. फिलहाल शिक्षण संस्थान इस हफ्ते बंद ही रहेंगे और शुक्रवार को इस पर समीक्षा की जाएगी.

वहीं एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सांप्रदायिक हिंसा के लगभग 60 लोग घायल तथा छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस हिंसा के सिलसिले में अभी तक 4 थानों में 41 FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों की अलग-अलग एंगल से पहचान की जा रही है और दोषी के खिलाफ की सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. उन्होंने बताया कि जो लीगल हथियार जारी किए गए हैं, उनके लाइसेंस कैंसिल किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने आसपास की अप्रिय घटना के बारे में हेल्पलाइन नंबर-112, 9050317480, 8397087480, 8930900281 पर जानकारी देने की अपील की है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |