विकास राठौर ने कोटा विश्वविद्यालय, कोटा से Ghazals in English: Innovations and Modifications by Selected Poets विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। ग़ज़ल उर्दू और फारसी का एक बहुत ही प्रसिद्ध काव्य रूप है और अंग्रेजी भाषा में भी गजलें लिखी जाती रही हैं । यह चलन अंग्रेजी में 1960 के दौर में शुरू हुआ और वर्तमान में भी अंग्रेजी भाषा में गजलें लिखी जा रही हैं, परंतु सामान्यतः पाठकों को इस विषय की कम ही जानकारी है । यह शोधकार्य अंग्रेजी में ग़ज़ल की उत्पत्ति और विकास की जानकारी प्रदान करने के संदर्भ में काफी उपयोगी साबित होगा । यह शोध कार्य मुख्यतः अंग्रेजी कवियों द्वारा ग़ज़ल के प्रारूप और इसकी विषयवस्तु में किए गए नवाचारों और परिवर्तनों पर आधारित है । विकास राठौर ने अपना शोध कार्य राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के अंग्रेज़ी भाषा विभाग में कार्यरत अंग्रेजी विषय की प्रोफ़ेसर जतिंदर कोहली के मार्गदर्शन में पूरा किया। 11 जुलाई 2023 को हुए मौखिक साक्षात्कार के उपरांत विकास राठौर को Ph.D. पूर्ण करने का प्रमाणपत्र जारी किया गया। विकास राठौर स्वयं भी अंग्रेज़ी भाषा में कविता लेखन का कार्य करते है और पूर्व में अंग्रेज़ी भाषा में कविताओं की इनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.