कृषि मंडी में स्थित श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी पर एक बार फिर हुई बड़ी कार्यवाही खाद्य सुरक्षा दल द्वारा श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी पर 329 किलोग्राम माधवन ब्रांड घी को सीज करने की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा की गई हाल ही में पिछले महीने की 12 जुलाई को उक्त फर्म का निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्यवाही की गई थी तब इसी श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी पर खाद्य विभाग द्वारा मिलावट हींग को लेकर कार्यवाही की थी उसके बाद भी श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी लगातार मिलावटी वस्तुओं की बिक्री कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, इसी क्रम में खाद्य विभाग ने आज फिर इसी फर्म पर मिलावटी माधवन ब्रांड घी का नमूना लिया गया था जोकि प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में अनसेफ होना पाया गया अनसेफ रिपोर्ट के आधार पर आज खाद्य सुरक्षा दल द्वारा उक्त फर्म पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत सीज करने की कार्यवाही की गयी।। मोके पर इसके अलावा उक्त फर्म से 40 किलोग्राम सड़े गले काजू बादाम को नष्ट कराया गया। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी मुश्ताक़ खान ने बताया कि उक्त फर्म पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा, महेश पंड्या,सहायक कर्मचारी गोपाल लाल शर्मा, विष्णु बकूँन शामिल रहे।।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.