परिवहन मुख्यालय द्वारा सम्पूर्ण राज्य में बाल वाहिनियों की जांच के लिए विशेष जांच अभियान 26 जुलाई से 4 अगस्त तक चलाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। उपरोक्त निर्देषों की अनुपालना में सम्पूर्ण राज्य के स्कूल मे संचालित बाल वाहिनियों की विशेष जांच की जा रही है। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले में संचालित सभी बाल वाहनियों की 26 जुलाई से जांच की जा रही है और उनके विभागीय आदेशों की अनुपालना नही पाये जाने पर अथवा नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर प्रवर्तन निरीक्षकों द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। भीलवाड़ा के नेहरू रोड पर एक निजी स्कूल की प्राइवेट बस इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाती हुई स्कूली बच्चों को इस तरह से देखी गई जिसमें बच्चों को गेट पर खड़ा कर रखा है स्कूल बस रोडवेज बस स्टेंड के चौराहे से भी गुजरी पर वहाँ भी किसी ट्रैफिक जवान ने इसे नहीं रोका बता दे की कुछ समय पूर्व भी इरास रोड पर एक निजी ऑटो स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था उसमे एक बच्चा चलते ऑटो से नीचे गिर गया था चालक की लापरवाही से बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक भरकर बच्चों को इस तरह से ले जाना कहाँ तक उचित है ।।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.