शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसमें प्रेशर कुकर का उपयोग नहीं होता होगा. ऐसे में प्रेशर कुकर का उपयोग करने वाली महिलाओं की जान खतरे में है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार प्रेशर कुकर फटने की घटना सामने आई है. ताजा मामला दौसा जिले के मंडावर कस्बे में सामने आया है. यहां इंदिरा रसोई में शुक्रवार सुबह महिलाएं खाना बना रही थी. इसी दौरान तीन महिलाएं दाल बनाने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग कर रही थी.
खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर जोरदार धमाके के साथ फट गया. जैसे ही प्रेशर कुकर फटा तो उसके टुकड़े दूर-दूर बिखर गए और प्रेशर कुकर के टुकड़ों के कारण महिलाओं को चोट लग गई. दर्दनाक हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
घायल महिलाओं को मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रेशर कुकर फटने के कारण इंदिरा रसोई में लगी एलईडी की स्क्रीन टूट गई. साथ ही एलईडी भी डैमेज हो गई. कुछ दिन पहले जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से बड़ा हादसा हुआ था और अब मंडावर में इस तरह का हादसा सामने आने से प्रेशर कुकर का उपयोग खतरनाक माना जा रहा है हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि प्रेशर कुकर में कोई तकनीकी खामी थी या फिर प्रेशर कुकर फटने का अन्य कोई कारण था.
मंडावर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन एक सप्ताह में इस तरह की दो घटनाएं सामने आने से हर घर की महिला को सचेत होना होगा और निर्धारित समय में सिटी नहीं आने पर प्रेशर कुकर की जांच करनी चाहिए. उसे अधिक समय तक गैस पर नहीं रखना चाहिए. इस घटना के बाद बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि प्रेशर कुकर फटने से पहले सेफ्टी डिवाइस क्यों नहीं हटा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.