महाराष्ट्र के पुणे शहर में हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कॉलेज के एक टीचर को अरेस्ट किया गया है. शिक्षक की ओर से की जा रही ऐसी टिप्पणियों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने की थी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शिक्षक अशोक ढोले पर हिंदू देवी देवताओं पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें शिक्षक को कक्षा में कुछ टिप्पणियां करते हुए देखा जा सकता है. शहर के सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की तरफ से कहा गया है कि संबंधित शिक्षक को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश सोमन ने बताया कि एक छात्र ने कक्षा के दौरान यह वीडियो बनाया था.
बताते चलें कि पिछले माह में इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी और धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जहां परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.