देश भर में टमाटर 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं. ऐसे में पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने अपने राजभवन को एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने खुद निर्देश जारी कर राजभवन में अस्थाई रूप से टमाटर का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा है. राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों को होने वाली कठिनाइयों के प्रति चिंता व्यक्त की और कहा है कि जिस चीज की कीमत ज्यादा हो जाती है, उसे कम इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से उसकी कीमत पर भी असर पड़ता है. मांग कम होने से कीमत अपने आप ही कम हो जाएगी.
गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने आगे कहा कि उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में टमाटर की जगह अन्य चीजों का उपयोग करें, जिससे बढ़ी हुई टमाटर की कीमतों में कमी आएगी. बता दें कि इस वक्त चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में टमाटर 200 रुपए से 250 रुपए किलो मिल रहा है.
फिलहाल दिल्ली में टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर चुके हैं. टमाटर के व्यापारियों का कहना है कि देश में कुछ हिस्सों में बेहद अधिक मानसून की बारिश और कुछ क्षेत्रों में कम बारिश के कारण टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. इस वक्त देश में टमाटर की भारी किल्लत है. यही वजह है कि जून से ही टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. अगले दो महीने भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है.
वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मल्होत्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था साल 2021 और 2022 में टमाटर की बंपर फसल हुई थी. तब किसानों को अपनी फसल को फेंकना पड़ा था क्योंकि बाजार भाव इतना कम था कि उससे फसल को मंडियों तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा था. यही वजह है कि इस साल उत्तराखंड और देश के अन्य हिस्सों के किसानों ने इस साल टमाटर की फसल कम ही उगाई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.