मुरैना में नया प्रशासनिक विवाद खड़ा हो गया. खबर है कि डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है वो अपने तबादले से नाराज हैं. हालांकि अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं.
मुरैना में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे के बाद अब प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गयी. इस्तीफा देने के बाद डिप्टी कलेक्टर मीडिया कैमरा के सामने आने से बच रही हैं और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को निराधार बताया है.
डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सबलगढ़ में लगभग 6 महीने से एसडीएम पद पर पदस्थ थीं. हाल ही में जिले को 4 नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं. उसके बाद कलेक्टर अंकित अंस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम पद से हटाकर, दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी सौंपी थी. सबलगढ़ एसडीएम पद पर मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को नियुक्ति दी गयी है.
सूत्रों की मानें तो एसडीएम से हटकर निर्वाचन के काम में लगाए जाने से नाराज मेघा तिवारी ने अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद के दफ्तर में जाकर उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. अब इस्तीफे के बाद से ही डिप्टी कलेक्टर को वरिष्ठ अधिकारी समझाइश दे रहे हैं. मेघा तिवारी के इस्तीफे की बात को लेकर एडीएम सीबी प्रसाद ने सिरे से खारिज करते हुए कहा यह कहां से चर्चा चल रही है कि, मेघा तिवारी ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने लंबी छुट्टी मांगी थी. चुनावी समय चल रहा है इसलिए लंबी छुट्टी नहीं दी जा सकती. इस्तीफा जैसी कोई बात नहीं है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.