ध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ आ रही है. दमोह जिले के एक गांव में सुबह उठकर जब लोगों ने देखा तो, चारों तरफ पानी से घिरे हुए थे. गांव के 20 परिवारों के लगभग 60 लोग बाढ़ में फंस गए थे. जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
मध्यप्रदेश में अब बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. दमोह जिले की जबेरा विधानसभा की ग्राम पंचायत बंशीपुर है. इस ग्राम पंचायत के गांव तांवरी मगर टोला में अधिक बरसात होने की वजह से पास से निकली नदी का पानी घरों में जा घुसा. पानी के कारण आने जाने के सभी रास्ते पूरी तरह बंद हो गए और पूरा गांव जलमग्न हो गया. इस दौरान यहां पर रहने वाले करीब 20 परिवार के 60 लोग चारों तरफ पानी से घिर गए. मामले की सूचना तुरंत स्थानीय विधायक धर्मेंद्र लोधी को दी गई.
विधायक ने कलेक्टर से लोगों को बचाने की अपील की. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. यहां फंसे हुए सभी 60 लोगों को टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है. इस दौरान जबेरा विधायक के साथ कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बाढ़ में फंसे सभी लोगों को निकालने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
छतरपुर के बमीठा थाना इलाके के मझोटा गांव में 2 लोग केन नदी के बीच एक टापू पर रात के वक्त फंस गए थे. इसके बाद आज सुबह सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. फिर इन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.