यूटीवी भर्ती को लेकर दौसा जिला अध्यक्ष विजय कुमार मीणा ने सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार की नियमों के अनुपालन करते हुए दौसा सीएमएचओ ने यूटीवी भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है उसमें इंटरव्यू रखा है जबकि 1965 के नियम के अनुसार इंटरव्यू हटा दिया था और राजस्थान के सभी जिलों में CHA को पहली प्राथमिकता दी गई थी। लेकिन दौसा जिले में CHA को कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है इसको लेकर CHA में भारी आक्रोश है अगर सीएमएचओ इंटरव्यू का समाधान और सीएचए को प्राथमिकता नहीं देते हैं तो इसमें दौसा जिले के बड़े मंत्रियों का पूरा हाथ है और वह अपनी मर्जी से यूटीवी भर्ती को कराना चाहते हैं लेकिन दौसा जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मंत्री व अधिकारी है का आरोप लगाया है। CMHO को ज्ञापन दिया है उसमें मैं मुख्य बात यूटीवी का गूगल फॉर्म और विज्ञप्ति का समाधान करने के लिए दिया था। अगर आज समाधान नहीं होता है तो कल कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे और इस भर्ती में जो भी अधिकारी और मंत्री लिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सीएम तक जाना पड़े तो हम सीएम के पास जाकर पूरी बात बताएंगे। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राकेश सैनी, जिला अध्यक्ष( प्रदेश मंत्री) विजय कुमार मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, सुभाष मीणा, मोनु सैनी, लोकेश, मुनीराम, तुलसीराम , अमित कुमार मीणा ,राजेश गुर्ज,र सुरेश कुमार मीणा आदि लोग मौजूद रहे।