आगरा नेशनल हाईवे मार्ग स्टेप गांव बेरी के पास एक अज्ञात वाहन और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा की सूचना देने के बाद भी टोल वसूल कंपनी सुरक्षा टीम और एनएचएआई के द्वारा घायलों को एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची,जिसको लेकर राहगीर और क्षेत्र के लोगों ने नाराजी प्रकट की
। इसके अलावा कस्बा हलेना में कुछ दिन पहले हादसा के घायल यात्रियों का समय पर उपचार एव उनका जीवन बचाने के लिए ट्रामा सेंटर का उद्घाटन हुआ था । जिस ट्रॉमा सेंटर पर चिकित्सक व अन्य कर्मचारी और उपकरण एवं दवा आदि का अभाव होने पर हादसा के घायलों का उपचार भी नहीं हो रहा। यह ट्रामा अस्पताल केवल शोपीस नजर आता है। पुलिस के अनुसार बेरी गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार एक युवक की मौत हो जाने तथा दूसरे युवक के गम्भीर रूप से घायल हो जाने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि भुसावर कस्वा निवासी युवक 30 वर्षीय हेमंत सेन उर्फ डिंपल पुत्र अमर सिंह सैन और हेमेन्द्र शर्मा उर्फ सेठी पुत्र चंदशेखर जांगिड़ बाइक से भरतपुर से भुसावर आ रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को हलैना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया लेकिन हेमंत को गंभीर हालत में जयपुर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.