पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए देश का बॉर्डर लांघकर पाकिस्तान पहुंची अंजू की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया है. इस पूरे घटनाक्रम के करीब 15 दिन बाद अब अंजू का पति अरविंद पुलिस थाने पहुंच गया है. उसने पत्नी अंजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अरविंद ने पत्नी अंजू पर पाकिस्तान से व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही उसने पत्नी अंजू पर शादीशुदा होने के बावजूद धोखा देकर दूसरी शादी करने की भी रिपोर्ट दी है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंजू के पति अरविंद ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. अरविंद ने शुक्रवार देर रात यह केस भिवाड़ी के फूलबाग थाने में दर्ज कराया है. अरविंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अंजू के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 IPC और 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. अरविंद ने अंजू के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से व्हाट्सऐप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
उल्लेखनीय है कि अंजू बीते 20 जुलाई को अलवर के भिवाड़ी से अपने पति और परिजनों को बताए बिना गुपचुप पाकिस्तान चली गई थी. पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. इन वीडियो में दोनों साथ घूमते हुए और खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं अंजू और अरविंद की बातचीत का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उसमें दोनों के बीच व्हाट्सऐप कॉल खासी तरकरार हुई थी. उस वीडियो में अंजू अरविंद पर आरोपों की बौछार करते हुए और धमकी देती सुनाई दे रही है. इस वीडियो में अरविंद अपनी पत्नी से कोई नाता नहीं रखने की बात कह रहा है. वहीं अंजू बच्चों के लिए भारत आने की बात कह रही है. अरविंद का आरोप है कि अंजू ने उसे पाकिस्तान से धमकी दी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.