समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर समाज को ‘‘बांटने'' और सत्ता हथियाने के लिए ‘‘हिंदुत्व'' अपने संस्करण का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘‘सच्चे हिंदुत्व'' को बचाने की जरूरत है।
अखिलेश ने भाजपा सरकार पर ‘‘फर्जी मुठभेड़'' करने का भी आरोप लगाया और कहा कि लोग ‘‘2024 में भाजपा सरकार का एनकाउंटर करेंगे'' जो ‘‘संविधान को बचाने के लिए जरूरी है।'' सपा प्रमुख ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' उत्तर प्रदेश में पीडीए (पिचाडे, दलित, अल्पसंख्याक) के समर्थन से 2024 में ‘‘विभाजनकारी'' भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ''उन्होंने (भाजपा सरकार ने) बहुत सारे फर्जी मुठभेड़ किये हैं। अब लोग 2024 में भाजपा सरकार का एनकाउंटर करेंगे।'' उनसे पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' और सपा भाजपा का मुकाबला कैसे करेंगे ।
राज्य में विपक्षी गठबंधन के भविष्य के बारे में, उन्होंने कहा, "सपा वहां है और जो भी दल "इंडिया" में शामिल होने के इच्छुक हैं, उनका स्वागत है। हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) इस बार भाजपा को हराएगी क्योंकि भाजपा ने समाज को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संचार माध्यमों का "दुरुपयोग" किया और हर दिन "नए झूठ" गढ़ती रही। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए यह जरूरी है कि भाजपा सत्ता में न आए। उन्होंने कहा कि उनका (भाजपा) 'हिंदुत्व' समाज को बांटना है और सच्चे हिंदुओं को 'सच्चे हिंदुत्व' को बचाने की जरूरत है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.