दौसा जिले में यूटीवी नर्सिंगभर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला अध्यक्ष विजय कुमार मीणा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दौसा प्रशासन द्वारा यूटीवी नर्सिंग भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है उसको निरस्त करें और साथ में इंटरव्यू भी हटाया जाए। नई विज्ञप्ति के साथ वापिस से फॉर्म भराया जाये जिससे सीएचए को प्राथमिकता दी जाये। अगर ऐसा नहीं होता है इसका विरोध किया जायेगा। इसके खिलाफ बहुत जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा सीएचए के लिए जो बजट घोषणा की है मेडिकल हेल्थ वॉलंटरी फोर्स (MHVF) उसका जल्दी क्रियान्वयन करके CHA को 365 दिन रोजगार दे। अगर ऐसा जल्द नही होता है तो कांग्रेस के आलाकमान राहुल गांधी 9 अगस्त को बांसवाड़ा आ रहे हैं उन्होंने सीएचए को आश्वासन दिया था नौकरी के लिए लेकिन आज तक हम को रोजगार नहीं मिला हम उनसे मिलेंगे। शासन प्रशासन द्वारा हमको नहीं मिलने दिया जाता है तो तो हम उनका विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस सरकार तैयार रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश संयोजक राकेश कुमार सैनी, जिला अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री विजय कुमार मीणा ,मुनीराम मीणा, सुभाष मीणा, मोनू सैनी, राजेश कसाना ,अमित मीणा, लोकेश सैनी आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.