रामकरण जोशी विद्यालय में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का उद्घाटन जिला कलेक्टर कमर चौधरी व नगर परिषद के सभापति ममता चौधरी ने की। स्कूली छात्राओं के द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर व सभापति ममता चौधरी ने सरस्वती माता के दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। साथ ही खेल का ध्वजारोहण कर ओलंपिक खेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय किया गया सर्वप्रथम कबड्डी का खेल आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और हार जीत की परवाह ना करें। अपना बढ़िया से बढ़िया खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से स्कूल में खेल मैदान नहीं है पर खेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है जिसके लिए उन्हें आगे आकर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर सभापति ममता चौधरी ने कहाँ कि सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया कि खेलने की वजह से लोग अपने शहर का गांव का जिले का देश का नाम रोशन करते हैं तो यह प्रतिमाएं भी आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर एडीएम सुरेश कुमार, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी धारासिंह मीणा सहित कई शारारिक शिक्षक मौजूद रहे।