अपनी 11 सूत्री मांगो को नर्सेज का तीसरे दिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहा। नर्सेज ने महिला एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान धौलपुर के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग विरोध प्रदर्शन किया। इसी प्रकार मनियां अस्पताल पर भी नर्सेज ने कार्य बहिष्कार किया और आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा। नर्सेज संघर्ष समिति धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा व अमृत लाल द्रोण ने बताया कि नर्सेज का अपनी मांगो को लेकर चल रहा प्रदेशव्यापी आंदोलन में आज महिला नर्सेज ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। नर्सेज ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के समय जब मरीजों के परिजन भी साथ नहीं दे रहे थे, उस समय नर्सेज ने बिना कोई परवाह किए जनता की दिन रात सेवा की। लेकिन अब जब नर्सेज की मांगो की बात आई तो सरकार बेरुखी दिखा रही है।
प्रदेश की विषम परिस्थिति होने के बावजूद भी राजस्थान की नर्सेज दिल्ली, बिहार व उत्तर प्रदेश की नर्सेज की तुलना में बीस हजार से चालीस हजार तक आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए हैं जो कि सरासर अन्याय है। सरकार के ऐसे रवये से नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है। जिसके चलते ना चाहते हुए भी नर्सेज को सामूहिक अवकाश जैसा कदम उठाना पड़ सकता है। इस मौके पर बबिता कुरेशी, जोली साजू, जूली वर्मा, अनेक मीना, सविता, गीता शर्मा, ज्योति रावत, प्रीति परमार, भावना सक्सेना, शशिलता चौधरी, अरुणा राजपूत, कुसुम यादव, प्रेमलता शर्मा आदि महिला नर्सेज मौजूद रहीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.