दबलाना कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सूहरी रोड पर स्थित खेल मैदान में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत वर्मा, अध्यक्ष दबलाना उपसरपंच सुरेंद्र गौतम, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान राजेंद्र सिंह हाडा रहे।सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। जिसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि खेल को खेलते समय किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं रखें।अध्यक्ष उपसरपंच गौतम ने कहा की खेल प्रतियोगिताओं के ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। प्रतिभा के क्षेत्र में उम्र की कोई बंदीशे से नहीं रहती। विशिष्ट अतिथि हाडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दबलाना पंचायत सहित क्षेत्र के आकोल्या, लोधा का झोपड़ा, से 717 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया । शारीरिक शिक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता दबलाना की ए एवं बी टीम के बीच हुआ । जिसमें बी टीम 12 पॉइंट से विजेता रही । दबलाना की ही बालिका खो खो मैच में ए टीम ने बी टीम को पराजित किया |इस दौरान प्रिंसिपल बालकृष्ण गौतम, लोधाकाझोपड़ा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक किशन नागर, आकोल्या स्कूल से हनुमान नागर, महावीर नामा, कौशल किशोर जैन, प्रभुलाल नागर, जुगल किशोर ,विद्यालय सहायक जय-जय हरी सोनी सहित विभिन्न खिलाड़ियों कि टीमें मौजूद रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.