पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके के खट्टू गांव में हुए दर्दनाक हादसे में दो मासूम सगे भाइयों की डिग्गी (पानी की टंकी) में डूब जाने से मौत हो गई. दो सगे भाइयों की मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण उनको सांत्वाना देने में जुटे हैं.
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार को बाड़मेर के पचपदरा इलाके के खट्टू गांव निवासी बाबूलाल चौधरी के घर के पास हुआ. बाबूलाल के घर के आगे की तरफ पानी की डिग्गी बनी हुई थी. डिग्गी के पास खट्टू निवासी जेठाराम चौधरी के बेटे कृष्ण और श्रवण खेल रहे थे. इसी दौरान श्रवण का पैर फिसल गया और वह डिग्गी के अंदर गिर गया. छोटे भाई श्रवण को पानी के अंदर गिरता देखकर बड़ा भाई कृष्ण भागा और उसे बचाने के लिए डिग्गी के अंदर कूद गया. लेकिन डिग्गी में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों उसमें डूब गए.
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़कर डिग्गी पर पहुंचे. लेकिन वे उसमें नजर नहीं आए. इस पर लोगों ने आसपास के गांवों के गोताखोरों को बुलाया. उन्होंने करीब दो घंटे तक पानी में सर्च ऑपरेशन चलाया. उसके बाद दोनों मासूम बच्चे पानी में मिल गए. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बच्चों के शव देखते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया.
हादसे की सूचना पर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को बायतु अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि जेठाराम के दो बेटे ही थे. इस हादसे ने जेठाराम का सबकुछ छीन लिया. एक साथ दोनों बच्चों की अर्थी उठते देख वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू बह निकले.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.