आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. दोस्ती एक ऐसा अनोखा और खूबसूरत रिश्ता है जो दो लोगों को एक दूसरे से बिना किसी खून के रिश्ते के जोड़ देता है. तो वहीं यूपी के मुरादाबाद में एसएसपी ओर एक 7 साल के मासूम के बीच दोस्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे एसएसपी ने अपहरण किए बच्चे को सकुशल बरामद किया है और उसके परिजनों को सुपर्द किया है. इसके साथ ही बच्चे ने भी एसएसपी को ब्रेसलेट पहनकर एसएसपी से हाथ मिलाया है. इसके बाद एसएसपी ने भी बच्चों को ब्रेसलेट पहन कर बच्चों से हाथ मिलाया.
थाना मझोला इलाक़े के बुद्धि विहार में रहने वाली वेदिका गुप्ता को जब अपने बेटे के हम उम्र दोस्तों से यह जानकारी मिली कि उनके 7 साल के बेटे का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है तो वो एकदम से बेसुध हो गई. अक्सर फिल्मों में और टीवी सीरियलों में देखने सुनने वाली कहानी अचानक उनके जिंदगी में हकीकत बनकर सामने आ गई. जिसे सुनकर वो हैरान हो गई, एक बार तो वेदिका गुप्ता को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके 7 साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अभी तो वेदिक गुप्ता घर से बाहर साईकिल चलाने के लिएं जाते समय अपनी मां से पराठा बनाने के लिएं बोलकर घर से बाहर गया था.
मां भी सब कुछ भूलकर बेटे के लिएं पराठा बनाने की तैयारियां कर ही रही थी कि उसके अपहरण की खबर से वो हिल गई थी. वेदिक गुप्ता के पिता नवनीत गुप्ता भी पुलिस को जानकारी देने के बाद अपनी पत्नी वेदिका गुप्ता को जल्द ही वेदिक के घर वापस आने का दिलासा दे रहे थे. लेकिन कुछ देर बाद ही जब नवनीत गुप्ता के फोन पर अपहरणकर्ता बदमाशों की कॉल आई और बदमाशों ने उनके बेटे वेदिक गुप्ता को छोड़ने के बदले 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी. दोनों पति पत्नी को रील लाइफ में नजर आने वाली कहानी रियल लाइफ में नजर आने लगी. वेदिक गुप्ता की मां ने पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़कर कहा कि पुलिस कैसे भी किसी भी कीमत पर उनके बेटे को सकुशल घर वापस लेकर आए.
मुरादाबाद पुलिस के एसएसपी हेमराज मीणा ने भी एक मां के भरोसे को टूटने नहीं दिया और वेदिक गुप्ता की मां की चुनौती को कबूल करते हुए सभी सूचना तंत्रों का इस्तेमाल करते हुए अपहरण होने के 12 घंटे बाद ही वैदिक गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया. वेदिक गुप्ता की सकुशल बरामदगी की खबर मिलने के बाद वेदिका गुप्ता की मां वेदिका गुप्ता का खुशी के मारे रो-रो कर बुरा हाल हो गया. दोनों अपहरणकर्ता एनकाउंटर के बाद घायल हो गए और बच्चों को बरामद कर लिया गया.
वेदिक गुप्ता की मां वेदिका गुप्ता ने मुरादाबाद पुलिस के सभी पुलिसकर्मी अधिकारियों को रोते-रोते फोन पर आभार जताया कि पुलिस ने पूरी रात जागकर अपने परिवार से दूर रहकर उनके जीने के सहारे को सकुशल बरामद कराकर उनकी जिंदगी में वापस ढेर सारी खुशियां भर दी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.