अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरसौली कस्बे से गायब हुए व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अचानक घर से गायब हुए प्रदीप सैनी की 31 जुलाई को सिर में पत्थर मार कर हत्या कर दी गई थी. खैरथल थाना प्रभारी अंकेश कुमार ने बताया- परिजनों की तरफ से मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले जानकारी में जुट गई थी. छानबीन करने पर पता चला कि प्रदीप 31 जुलाई को रामू हलवाई के साथ जाते हुए देखा गया था. उसके बाद प्रदीप का कोई पता नहीं लगा. आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारियों में खोजबीन के बाद मृतक के परिजनों ने 2 अगस्त को खैरथल थाने में प्रदीप सैनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामू हलवाई को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. पहले तो आरोपी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जाकर उसने अपना जुर्म कुबूला. आरोपी ने बताया कि उन्होंने रामनगर से शराब ली और दोनों बैठकर शराब पी रहे थे. किसी बात को लेकर हम दोनों में आपसी विवाद हो गया. इस उसने एक पत्थर उठाकर प्रदीप सैनी के सिर पर मार दिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी अपने खेत से चद्दर, फावड़ा व पन्नी लेकर आया. मृतक के शरीर को उसमें बांधकर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर गिरवास, किरवारी पहाड़ी के पास ले गया. वहां 5 फुट गहरा खड्डा खोदकर शव को उसमें गाड़ दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को गढ्ढे से बाहर निकलवाया. लाश को खैरथल सैटेलाइट अस्पताल में रखवाया गया था और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
आरोपी रामू हलवाई व मृतक प्रदीप सैनी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतक प्रदीप मात्र 29 साल का था और 5 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसका एक चार साल का बेटा भी है. 31 जुलाई को रामू पहलवान उसे अपने साथ लेकर गया था जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. जवान बेटे की लाश को देखकर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.