दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा से हरी झंडी मिल चुकी है। अब ये विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी की है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को सोमवार, 7 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे। मोदी आज दोपहर 12 बजे भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री हमेशा से देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के द्दढ़ समर्थक रहे हैं। हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को लेकर झड़पें होने के एक हफ्ते बाद सोमवार को प्रायोगिक आधार पर बैंक और एटीएम फिर से खोले जाएंगे। नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिंगावन और नगर निगम इलाकों में सोमवार को कुछ समय के लिए वित्तीय संस्थान खोले जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.