उत्तराखंड के चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर में जिला अस्पताल को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला नया भवन मिलेगा। इसके लिए शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर फंड से रुपए 155.42 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
अपर जिला सूचना अधिकारी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। अभी जिला अस्पताल में लैब, स्टोर और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय इत्यादि सुविधा न होने के कारण दिक्कतें आ रही थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए भवन के भूतल पर पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षा कक्ष, प्रथम तल पर आधुनिक लैब और दूसरे तल पर दवा, उपकरणों का स्टोर कक्ष बनाए जाएंगे। नए भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। इससे मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी।
वहीं रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिला अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी माह के अंत तक अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा मिलने की भी उम्मीद है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलने से जल्द ही जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.